ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर लाल रिबन काटकर किया शुभारंभ
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज जनप्रतिनिधियों ने शुभारंभ किया।ब्लॉक स्तरीय सारंगढ़ के खेल मैदान में छत्तीसगढ़ीहा ओलम्पिक का शुभारंभ करते हुए रिबन काटकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीईओ अभिषेक बैनर्जी खेल प्रशिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्पहार से अभिवादन किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजू मालाकार अध्यक्ष ज पं,पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, अरुण मालाकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, श्रीमती सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नपा, संजय दुबे अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शास लोप्रपां महाविद्यालय, सूरज तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि, गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद,अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नपा, दुर्गेश अजय प्रतिनिधि जनपद सदस्य, राजकमल अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला यूथ कांग्रेस, प्रकाश तिवारी महासचिव जिला युवक कांग्रेस, विनोद भारद्वाज, दुर्गेश पटेल, महेंद्र गुप्ता रायुमि विस संयोजक, राम सिंह ठाकुर, राजेंद्र वारे युंका विस उपा, जितेंद्र पूराइन, कृपा पटेल अरुण निषाद शामिल रहे। शुभारंभ के बाद प्रतिभागियों ने भंवरा प्रतिस्पर्धा, कबड्डी, फुगड़ी आदि खेलों का प्रदर्शन किया, विजेताओं को अतिथियों ने शुभकामनाएं दी,
इसमें शासन की ओर से अभिषेक बनर्जी सीईओ जनपद पंचायत, सारंगढ़ प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रधान जी,
पीटीआई कौशल ठेठवार, मोहन केवर्थ, मोरध्वज साहू, सुरेंद्र पैंकरा, राजकुमार पैकरा राजाराम, शिव शंकर साहू, गोविंद साहू, ममता साहू, पूजा अकेला, श्रीमती शुक्ला, श्रीमती श्रुति चौबे सहायक शिक्षक – जितेंद्र कुमार पटेल, गोल्डी स्वर्णकार मंच संचालक, राजेश देवांगन, दीपेश कुमार जयसवाल, रवि शंकर पटेल, रोहित शर्मा, श्रीमती सोनिया सारथी, शिक्षक अरविंद यादव, श्रीमती उषा वर्मा, गौरव थवाईत, अमन स्वर्णकार, पीटीआई और शिक्षक उपस्थित रहे।