CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

मितान योजना को लेकर नपा में बैठक संपन्न

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ न्यूज़/ दिनांक 11 अगस्त 23 को नपा परिषद सारंगढ़ के सभाकक्ष में मितान योजना अन्तर्गत विभिन्न सेवा जैसे – जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार,मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, भूमि उपयोग सूचना प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, एस.सी./एस.टी. प्रमाण पत्र, ओ.बी.सी. प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, ए.पी.एल. राशन कार्ड, बी.पी.एल. राशन कार्ड आदि सेवा के संबंध में टोल फ्री नंम्बर 14545 पर डायल करते हुये प्रमाण पत्र प्राप्त करने संबंधी चर्चा की गई , व मितान योजना में कार्यरत कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि – सभी सेवाओं का प्रमाण पत्र हेतु नियमानुसार शुल्क 50/- रू. लेते हुये लाभार्थियों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जावे एवम्
निकाय के कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि – साफ – सफाई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, सम्पत्ति कर, समेकित कर, जलकर, दुकान किराया, एवं पेंशन योजना आदि समस्त विषयों पर चर्चा की गई ।

उक्त बैठक में नगरपालिका सारंगढ़ अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनी अजय बंजारे, उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार , वार्ड क्र. 01 पार्षद कमल कांत निराला, वार्ड क्र. 02 पार्षद प्रतिनिधि किशोर निराला, वार्ड क्र. 03 पार्षद प्रतिनिधि नंदू मल्होत्रा, वार्ड क्र. 08 पार्षद शुभम बाजपेयी, वार्ड क्र. 11 पार्षद प्रतिनिधि शंकर चन्द्रा, वार्ड क्र. 12 पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र थवाईत, एल्डरमेन दामोदर देवांगन विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, मुख्य नपा अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, उप अभियंता उत्तम सिंह कंवर, राजस्व प्रभारी गोविन्द साहू, लेखापाल प्रीतम देवांगन, पटवारी हेमप्रकाश तिवारी, योजना प्रभारी रोशन यादव, समयपाल गोपाल यादव (राजू), सफाई दरोगा मोहन सिंह मरावी, विद्युत प्रभारी संतोष मरार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button