CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

मुख्यमंत्री के कानूनराज निर्देश पर खनिज छापामार कार्यवाही: 2 हाइवा, 3 ट्रेक्टर जप्त

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 24 दिसंबर 2023/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कानून अनुसार कार्यवाही के निर्देश पर कलेक्टर डॉ सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ विकासखंड में खनिज छापामार कार्यवाही की गई है।
खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग के सयुक्त दल द्वारा ग्राम टिमरलगा, गुडेली सरिया, सरसीवा तथा भटगाव क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। भटगाव क्षेत्र में अवैध खनिज पत्थर परिवहन में शामिल 02 ट्रैक्टर एवं 2 हाइवा एवं खनिज रेत के अवैध परिवहन करते 1 ट्रैक्टर को पाए जाने पर स्थल पर ही 05 वाहनो को जप्त किया गया। आगामी कार्यवाही तक वाहनों को थाना प्रभारी भटगाव और सरसीवा के सुपुर्दगी में दिया गया। अवैध भंडारण कर संचालनकर्ता द्वारा ग्राम लाला धुरवा में अवैध भंडारण क्रॅशर (अनिल केडिया) में कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी।साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर डॉ सिद्दीकी के निर्देश पर की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button