CHHATTISGARHSARANGARH

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से ग्राम बंजारी में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने हितग्राहियों को बांटे चेक

जिला कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों ने किया वृक्षारोपण

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधान सभा परिसर में आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर जिले के ग्राम बंजारी (गोड़म) में ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार जारी करने की प्रक्रिया को ट्रैक करने हेतु मोबाइल एप का भी लोकार्पण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्यमंत्री श्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, संसदीय सचिव बिलाईगढ़ के विधायक श्री चन्द्रदेव राय और सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य के 33 जिलों के 42 स्थानों में ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का शुभारंभ किया। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा ने शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को चेक वितरण किया। इस योजना में पात्र हितग्राही अगर पांच एकड़ तक की भूमि पर अधिकतम पांच हजार पौधे रोपण करता है तो 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। यदि पांच एकड़ भूमि से अधिक पर रोपण करता है तो 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। रोपण का कार्य हितग्राही द्वारा किया जाएगा। हितग्राही द्वारा फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगा। हितग्राहियों की मांग अनुसार निःशुल्क पौधा प्रदाय किया जाएगा। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पौधों का जीवित प्रतिशत अनुसार अनुदान हितग्राही के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। शासन स्तरीय द्वारा प्रतिवर्ष समर्थन मूल्य का निर्धारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजन से टिशू कल्चर बांस रोपण करने पर प्रति एकड़ सकल लाभ 22 हजार 812 रूपए प्रतिवर्ष प्राप्त होगा। टिशू कल्चर सागौन रोपण करने पर प्रति एकड़ लाभ 2 लाख 17 हजार 575 रूपए तक प्रति वर्ष प्राप्त होगा। क्लोनल नीलगिरी रोपण करने पर प्रति एकड़ 20 हजार रूपए प्रतिवर्ष प्राप्त होगा। मिलिया डुबिया (मालाबार नीम) रोपण करने पर प्रति एकड़ सकल लाभ एक लाख रूपए तक प्राप्त होगा। वन विभाग द्वारा समस्त आवश्यक सहयोग मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने हेतु क्षेत्रीय वन अमला से संपर्क किया जा सकता है। इन पौधों में टिशू कल्चर सागौन, टिशू कल्चर बांस, मिलिया डुबिया (मालाबार नीम) चंदन क्लोनल नीलगिरी एवं आर्थिक लाभ प्रदाय करने वाले प्रजाति शामिल हैं। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक किसान दिनांक 21 मार्च 2023 को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर माननीय श्री भूपेश बघेल जी, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषकों को अतिरिक्त आय प्रदान करने हेतु उनके निजी खाली पड़ी रिक्त भूमि में वाणिज्यिक वृक्षारोपण हेतु “मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना” का शुभारंभ ऑनलाईन विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। जिसके तहत् जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम बंजारी (गोड़म) के कृषक श्री सुरेन्द्र राजपूत के निजी भूमि के 1 एकड़ क्षेत्र में 200 नग टिश्यू कल्चर सागौन पौधों का वृक्षारोपण किया गया। उक्त रोपित पौधे 12 वर्ष में तैयार हो जाएंगे जिससे हितग्राही को लगभग 26 लाख रूपये का लाभ प्राप्त हो सकेगा जो कि 2.17 लाख औसतन प्रति वर्ष की मान से गणना किया जा सकता है। उक्त योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ ही तेन्दूपता संग्राहक परिवार के मुखिया की मृत्यू हो जाने से शासन द्वारा “शहीद महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना” के तहत् सारंगढ़ परिक्षेत्र के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित मल्दा के 05 हितग्राहियों को डी.बी.टी. के माध्यम से 2-2 लाख रूपये का बीमा लाभ उनके खाते में ऑनलाईन भुगतान किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के डेटा संग्रहण एवं अनुश्रवण हेतु मोबाईल ऐप तथा प्रदेश में National Transit Pass System का ऑनलाईन शुभारंभ किया गया। वही किसान पुरुषोत्तम साहू ने अपने ढाई एकड़ भूमि उक्त योजना के तहत चंदन के वृक्षारोपण की हेतु जमीन दी जिसकी विभागीय अधिकारी ने घोषणा की ।ग्राम बंजारी के इस समारोह में गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य पुरूषोत्तम साहू, सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, अरूण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष जप सभापति, श्रीमती तुलसी विजय बसंत, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, श्रीमती विलास सारथी, श्रीमती अंजू इजारदार सरपंच ग्राम पंचायत बंजारी, चंद्र कुमार नेताम, किशोर पटेल, श्री संजय दुबे, श्री सूरज तिवारी, श्री गोल्डी नायक, गनपत जांगड़े, विष्णु चंद्रा, ताराचंद पटेल, पवन अग्रवाल, अजय बंजारे, मितेन्द्र यादव, विनोद भारद्वाज, बाबूलाल पटेल, प्रणव वारे, दुर्गेश अजय, अशोक अग्रवाल लेफ्टी, महेंद्र गुप्ता, धीरज बहिदार, हारुन खान, अरुण निषाद, गोल्डी लहरे वन विभाग मनमोहन मिश्रा एसडीओ एवं राजेश तिवारी ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया और उक्त योजना के बारे में विस्तृत जानकारियां दी कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से जोगेंद्र सिंह ठाकुर अर्जुन लाल मेहर नूतन बंजारे मनमोहन बरिहा संतोष मनहर संजय सिदार प्रकाश कृषि विभाग से जयप्रकाश गुप्ता सुलेमान इक्का जगमोहन यादव एवं ग्रामीण जन एवं हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button