विधायक उतरी जांगड़े ने ग्राम सिंघनपुर में पुस्तकालय का किया शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज”
गांव के 30 युवा लड़के और लड़कियां पुलिस विभाग में भर्ती के तैयारी में जुटे
सारंगढ न्यूज/ महानदी किनारे बसे एक छोटे से गांव सिंघनपुर में आज पुस्तकालय का विधिवत फीता काटकर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने शुभारंभ किया उल्लेखनीय की ग्राम सिंघनपुर वर्तमान में किसी परिचय का मोहताज नहीं है गांव में सैकड़ों की संख्या में लड़की और लड़के जिला पुलिस बल,सेना,राज्य पुलिस बल में सेवा दे रहे हैं और यह संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और गांव के युवा साथी लगातार देश की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं जिसके लिए गांव के पूर्व में चयनित पुलिस विभाग के आरक्षक दयानिधि वर्मा,रविंद्र अज्ज्गले की भूमिका महत्वपूर्ण है जो गांव के सभी वर्ग के युवा लड़की और लड़के को पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते हैं और शारीरिक दक्षता के साथ साथ लिखित परीक्षा के लिए भी तैयार करते हैं जिसके लिए गांव में आज पुस्तकालय का शुभारंभ गांव के सक्रिय सरपंच श्रीमती खेल बाई कोमल वर्मा के महत्वपूर्ण योगदान से सफल हुई जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,विशिष्ट अतिथि श्रीमती वैजयंती लहरें जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती खेलबाई कोमल वर्मा सरपंच, अशोक वर्मा पूर्व जनपद सदस्य,दूज राम वारे पंच कलाराम यादव पंच ,शिक्षक गण ओमप्रकाश बर्मन,महेंद्र साहू, हीरालाल बंजारे,युवा नेता नरेश बंजारे की गरिमामय उपस्थिति में एक सादे समारोह में उद्घाटन समारोह आयोजित हुई सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े ने फीता काटकर पुस्तकालय भवन का शुभारंभ किया तत्पश्चात सरपंच व प्रतिभागियों ने विधायक उतरी जांगड़े का फूल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम सरपंच प्रतिनिधि कोमल वर्मा ने संबोधित कर पुस्तकालय भवन उद्घाटन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी और अतिथियों का आभार प्रकट कर सभी को पुस्तकालय का लाभ उठाने आह्वान किया इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य ने भी संबोधित कर उपस्थित युवा लड़के और लड़कियों को पुस्तकालय का भरपूर लाभ उठाकर सफल होने बधाई हो शुभकामना दी अंत में विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित कर सभी को पुस्तकालय भवन के शुभारंभ की बधाई और शुभकामना देते हुए व कहा की आप सब भी पढ़ लिख कर कलेक्टर एसपी,विधायक बने मैं हरसंभव मदद के लिए तैयार रहूंगी और मेहनत के बल पर आगे बढ़े उन्होंने शासकीय सेवा में सिंघनपुर के कार्यरत साथियों को इस पहल के लिए बधाई और शुभकामना दी इस अवसर पर गांव के गणमान्य जन जनप्रतिनिधि,प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे।