विधायक उत्तरी जांगड़े ने कटेली सोढरडीह व अमलीपाली अ में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में की शिरकत
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना कर विधायक उत्तरी ने ली आशीर्वाद
सारंगढ़ न्यूज़/ अंचल में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी और कार्तिक मास के अंतिम सप्ताह में लगातार ग्रामीण अंचलों में श्रीमद्भागवत कथा व अखण्ड रामायण का आयोजन लगातार जारी है जिससे पूरे अंचल में भक्तिमय माहौल है इसी कड़ी में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े लगातार धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद ले रही हैं और सभी का हाल-चाल जान उनकी समस्याओं को दूर करने में जुटी है इसी कड़ी में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटेली,सोढरडीह,अमली पाली अ में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर संध्या आरती की और भगवान राधा कृष्ण व व्यासपीठ की पूजा अर्चना समस्त क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना कर आशीर्वाद ली साथ ही इस अवसर पर कथा रसपान कर पुण्य के भागी बनी इस मंगल बेला में उपस्थित भक्तजन को विधायक उत्तरी ने संबोधित करते हुए श्रीमद् भा
गवत कथा आयोजन के लिए आयोजक परिवार व ग्राम वासियों को बधाई दी व आत्मिय स्वागत के लिए आभार प्रकट कर आशीर्वाद मांगी और कहा कि आप सब ने मुझे 52 हजार वोट से जिताया जिसके कारण आज सारंगढ़ जिला बना है प्रदेश में जब से भुपेश बघेल की सरकार आई है तब से सभी वर्ग का लगातार विकास हो रहा है अब सबको पता है पूर्व में भाजपा पार्टी ने 15 साल राज किया लेकिन किसी भी प्रकार के विकास कार्य नहीं किए केवल लोगों को ठगने का काम किए हैं चूंकि यह धार्मिक मंच है इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहती आप सब समझदार हैं आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी व मुझ पर आगे भी बना रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौ सेवा आयोग सदस्य श्री पुरूषोत्तमसाहू,
जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चन्द्रा,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष किसान नेता राकेश पटेल,युवा नेता प्रकाश साहू ,रूपेंद्र साहू,विनोद भारद्वाज
आत्मा राम साहू ,खजरी दादुलाल साहू,बलाराम साहू घनश्याम मानिक पूरी कटेली से पूर्व जनपद सदस्य बोधराम साहु, रामायण सिदार जनपद सदस्य अमित साहु,गनपत जायसवाल
ईश्वर साहु सरपंच,महेश साहू सोड़ारडीह से बूथ अध्यक्ष लंबोदर साहु,उपसरपंच अमृत साहु,पदुम साहू अमलीपाली खगेश साहू उपसरपंच, शिव साहू श्रीमती नील नरेश यादव सरपंच, महेश साहू कृष्ण, श्रीराम साहू,सफेद साहू रत्थू यादव,स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।