श्याम पटेल पूर्व सोसायटी अध्यक्ष बने सारंगढ़ अघरिया समाज के अध्यक्ष
“प्रखरआवाज@न्यूज”
एलपी पटेल केंद्रीय समिति, लखन पटेल महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन कन्हैया, मोती पटेल संयोजक, विक्की पटेल युवा संयोजक मनोनीत
सारंगढ़ न्यूज़/ लंबे समय के बाद सालार में आज अघरिया समाज परिक्षेत्र सारंगढ़ की आवश्यक बैठक आहुत की गई। जहां नामांकन प्रक्रिया से चुनाव की शुरुआत थी, वही समाज के प्रभुत्व जन आपस में एक राय मत होकर सारंगढ़ परिक्षेत्र पदाधिकारी को वरिष्ठ जन और समाज प्रमुखों के उपस्थिति में मनोनीत किया। ग्राम अमझर के पूर्व समिति अध्यक्ष श्याम पटेल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। लखन पटेल डोंगिया को महासचिव तथा पूर्व बीईओ रहे एल पी पटेल को केंद्रीय समिति हेतु मनोनीत किया गया। इस बार युवाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर रही जिसमें युवा संयोजक के पद पर छातादेई के सरपंच विजय विक्की पटेल को मनोनीत किया गया। पूरी कार्यकारिणी इस तरह हैश्री श्याम कुमार पटेल अध्यक्ष
श्री लक्ष्मी प्रसाद पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि
श्री कृष्ण कन्हैया पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री मालिकराम पटेल उपाध्यक्ष।
श्री सीताराम पटेल उपाध्यक्ष।
श्री श्याम कुमार पटेल कोषाध्यक्ष
श्री लखन पटेल महासचिव
श्री विजय विक्की पटेल युवा संयोजक
श्री मोती पटेल संयोजक श्री सूर्य कुमार पटेल कृषक संयोजक, श्री उपेन्द्र पटेल संस्कृतिक सचिव मनोनीत हुए अन्य पदों पर बहुत जल्द मनोनियां किया जाएगा। उक्त अवसर पर समाज प्रमुखों में प्रमुख रूप से परमानंद पटेल, ज्योति पटेल, खेमराज पटेल, हरिशंकर पटेल, बाबूलाल पटेल, ध्वजाराम पटेल, रामचरण पटेल, राजेश पटेल, सुंदरमनी पटेल, सुभाष पटेल, मोहन पटेल, आशाराम पटेल, गोरा पटेल, टीकाराम पटेल, राकेश पटेल, चिंता पटेल, निराकार पटेल, गिरजा पटेल, ऋषिकेश पटेल, रमेश पटेल खिरासागर पटेल, बाबूलाल, बहादुर पटेल, अंबू पटेल, रामजी पटेल, धरणीधर पटेल, भगवान पटेल, क्षीरसागर पटेल, मायाराम पटेल, देव नारायण पटेल आदि शामिल रहे।