सरपंच संघ अध्यक्ष एवं युवा नेता मोती पटेल ने मितानिनों को साल श्रीफल एवं कंबल भेंट कर किया सम्मान
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की है एवं राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परिकल्पित इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत भी पहचान मिली है। मितानिनों की सक्रियता से स्वास्थ्य की स्थिति में बहुत से सुधार संभव हो पाये हैं। ग्रामीण शिशु मृत्यु दर में एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य की स्थिति निश्चित रूप से पहले से मजबूत हुई है। मितानिन दीदियों के इस उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान और समाजिक स्तर पर प्रोत्साहन करने पर निश्चित ही और समर्पण से कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध होंगी। इसी सोच को लेकर सारंगढ़ अंचल के लोकप्रिय युवा नेता एवं जिला सरपंच संघ अध्यक्ष श्री मोती पटेल ने अपने ग्राम पंचायत परसदा मे मितानिन दीदियों को बुलाकर साल,श्रीफल एवं कंबल प्रदान कर सम्मान किया, उनके इस पावन कार्य एक ग्राम पंचायत परसदा के सचिव श्री ऋषिकेश पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
निम्न मितानिन हुए सम्मानित –
मितानिन दिवस के उपलक्ष्य मे अत्रि चौहान मितानिन प्रशिक्षक सिंगारपुर, सुनीति सिदार मितानिन परसकोल, कामलता वैष्णव मितानिन परसकोल, कमला सिदार मितानिन परसदा, रत्ना सिदार मितानिन परसदा, पदमा बरिहा मितानिन भालूपानी, धनकुँवर बरिहा मितानिन कोर्रापानी को सम्मानित किया गया।