सारंगढ़ अंचल में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
प्रखरआवाज@न्यूज़”
गढ़ चौक हनुमान मंदिर में पूजन एवं महाभंडारे में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
अंचल के हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना कीर्तन और भंडारे से सराबोर रहे श्रद्धालु
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर-नगर और गांव-गांव में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी हनुमान जी के मंदिरों में सुबह से ही साज सज्जा के साथ पूजा अर्चना कीर्तन भजन प्रसाद वितरण और भंडारे में श्रद्धालु सराबोर नजर आए।
सारंगढ़ नगर में श्रद्धालु पूरी तरह से हनुमान जी के पूजन में तल्लीन रहे तो जगह-जगह शहर हो या गांव मंदिरों में हनुमान जी के भंडारे में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। सारंगढ़ के हृदय स्थल गढ़ चौक हनुमान मंदिर में मंदिर के समिति और सहयोगियों के द्वारा निरंतर लंबे वर्षों से महा भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के हजारों भीड़ की भागीदारी में संपन्न हुआ। दक्षिण मुखी हनुमान जी की इस मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं और मन्नते मांगते हैं। लंबे समय से इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। आज हनुमान जी के पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने महा भंडारे में भोजन स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया, घंटो देर तक चल महा भंडारे में दशहरा की भीड़ साफ नजर आई। समिति के साथ – साथ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने भक्त जनों ने भंडारे के पंडाल में स्वयं खड़े होकर सहयोग प्रदान किया। मंदिर समिति के सदस्यों, पुजारी जी, जन सहयोगियों की कड़ी मेहनत और हनुमान जी की महिमा से हजारों श्रद्धालु दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कीये।