CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ जिला के ओएसडी राहुल डी वेंकट से अधिवक्ता संघ ने मिलकर नवीन जिले के संबंध में चर्चा की

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ न्यूज़/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवसृजित सारंगढ़ जिला के गठन हेतु शासन द्वारा नियुक्त आईएएस अधिकारी राहुल डी वेंकट से अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का दल विगत दिनों उनसे मिलकर के अधिवक्ता संघ सारंगढ़ में आमंत्रित किया तथा नवगठित सारंगढ़ जिला में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्य एवं कार्यालय के लिए चिन्हाकित किए जा रहे भवन एवं जमीनों के संबंध में सारगर्भित चर्चा किए अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार तिवारी जी ने सर्वप्रथम अधिवक्ता कक्ष में ओएसडी महोदय के आगमन पर उन्हें अधिवक्ता संघ सारंगढ़ की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात अधिवक्ता कक्ष में उपस्थित अधिवक्ताओं का ओएसडी महोदय से परिचय कराया गया तत्पश्चात सारंगढ़ जिला निर्माण हेतु चिन्हाकित किए जा रहे भवनों एवं जमीनों के संबंध में सार्थक चर्चा कर उन्हें सारंगढ नगर एवं सारंगढ़ ग्रामीण में स्थित शासकीय भूमि एवं शासकीय भवनों के संबंध में अवगत कराया गया तथा उनसे यह भी निवेदन किया गया कि नवीन सारंगढ़ जिले में खोले जा रहे हैं जिला कार्यालयों को शहर के अंदर ही नजदीक में खोला जाए तथा ऐसे स्थानों पर खोला जाए जिससे आम लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो तथा छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री सम्मानित श्री भूपेश बघेल जी द्वारा लोगों के दर्द को सुलझाने के लिए नई जिला का गठन करने का आदेश दिया गया है उक्त आदेश के अनुरूप लोगों को सुलभ एवं सरल सुविधा मिल सके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी निवेदन किया गया कि भविष्य में जिला कार्यालय का निर्माण वर्तमान सिविल कोर्ट के आसपास ही कराया जाए जिससे कि पक्षकार सहित अधिवक्ताओं को दोनों न्यायालय में पैरवी करने में सुविधा हो सके अधिवक्ता गणों के बातों को विस्तार से सुनने के पश्चात ओएसडी महोदय ने अधिवक्ता गणों को आश्वस्त किया कि नवीन भवन कार्यालय एवं जमीन का चयन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा तथा सभी संबंधित लोगों से आपसी चर्चा कर खुले ढंग से किया जाएगा कोई भी कार्य बंद कमरे में संपादित नहीं होगा लोगों की जानकारी के अनुरूप नवीन भवनों को चिन्हित किया जा रहा है इस हेतु सुझाव देने के लिए अधिवक्ता संघ को आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर अधिवक्ता गण उनसे मिलते सकते हैऔर शासन द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में उन्हें अवगत कराते करा सकते है हम सब मिलकर के सारंगढ़ को एक साफ सुथरा व्यवस्थित जिला के रूप में मूर्त रूप देंगे जिससे आगामी समय में छत्तीसगढ़ में एक सुव्यवस्थित जिला के रूप में सारंगढ़ का नाम हो और लोगों को शासन के मंशा के अनुरूप सुविधाओं का लाभ मिल सके

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button