सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया उद्घाटन
निरंतर 18 वर्षों से इतिहास रचता यह टूर्नामेंट- अरुण मालाकार
सफल आयोजन मैं कड़ी मेहनत और टीम वर्क जरूरी – पुरुषोत्तम साहू
2004-05 से निरंतर आयोजन में बतौर अतिथि शामिल होता रहा हूं – सूरज तिवारी
सारंगढ़ की पहचान बन चुका प्रेसिडेंट कप- सोनी अजय बंजारे
खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित होता यह स्पर्धा – मंजू मालाकार
जिले का बड़ी राशि वाला सबसे बड़ा खेल आयोजन – संजय दुबे
खिलाड़ियों का उत्साह और जोश तारीफें काबिल – प्रभात पटेल sdop
खेलभाटा स्टेडियम की तरह आयोजन भी विशालकाय – विवेक पाटले टी आई
खिलाड़ियों के साथ अतिथियों का सम्मान वाला बड़ा मंच तुलसी बसंत खीरा खिलाड़ियों के साथ पूरे अंचल को शुभारंभ कर रहता है इंतजार – वैजयंती लहरें
खेलों का महाकुंभ बना प्रेसिडेंट कप खेलभाटा स्टेडियम – विलास सारथी
बड़े आयोजन के लिए सबका साथ और सहयोग आयोजक- विनोद भारद्वाज
वरिष्ठ कांग्रेसी और समिति के संरक्षक स्वर्गीय विजय बसंत को 2 मिनट का मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि
राष्ट्रगान की धुन पर पूजा अर्चना के साथ हुआ मैच का शुभारंभ
सारंगढ़ की जनता अतिथियों, खेल प्रेमियों, प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष सहयोगियों अधिकारियों मीडिया और समिति के सदस्यों के अभूतपूर्व सहयोग से सफल रहता है यह खेल आयोजन – गोल्डी नायक
प्रखर आवाज न्यूज़
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में निरंतर 18 वर्षों से आयोजित सारंगढ़ “प्रेसिडेंट कप” अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने लाल रिबन काटकर किया। महाराज संजय दुबे ने पीच में मंत्रोच्चारण किया तो कांग्रेस नेत्री श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिपं सभापति, श्रीमती बैजंती नंदू लहरें जिपं सदस्य, श्रीमती विलास सारथी जिपं सदस्य ने पूजा अर्चना की अगरबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित की। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने श्रीफल फोड़कर बैटिंग करते हुए स्पर्धा का शुभारंभ किया। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एसडीओपी प्रभात पटेल ने गेंदबाजी की वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य अंपायर की भूमिका में रहे। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज ने फिल्डिंग किया। सभी अतिथियों ने कोतरा रायगढ़ एवं गोड़िहारी सारंगढ़ के खिलाड़ियों से परिचय लिया। समिति के संरक्षक वरिष्ठ कांग्रेसी विजय बसंत जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राष्ट्रगान के साथ मैच प्रारंभ हुआ। मंच में अतिथियों के आगमन पर आयोजन के संयोजक गोल्डी नायक, आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय बंजारे, शेख कासिम, कार्यकारी अध्यक्ष कमल यादव सचिव अश्वनी चंद्रा, अरुण निषाद कोषाध्यक्ष, राकेश जाटवर,जीतू गुप्ता, रामसिंह ठाकुर, शाहजहां खान नावेद खान, सौरव यादव, सोनू यादव, दिलीप भगत, मोंटू चौहान, रोहन केसरवानी, धनेश भारद्वाज, इमरान खान, शैलेंद्र ने अतिथियों का पुष्प हार पहना कर अभिनंदन किया। मंच को सर्वप्रथम एसडीओपी प्रभात पटेल ने उद्बोधन किया अतिथियों का खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए कहा की यह प्रतियोगिता आपसी भाईचारा एक दूसरे से जान पहचान और खेल खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करती है। वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ने कहा कि इस आयोजन में मैं लगभग 2004-05 से निरंतर बतौर अतिथि शामिल होता आया हूं। धीरे-धीरे यह प्रतियोगिता वृहद और सारंगढ़ की पहचान बन गई है लोगों को इसका इंतजार रहता है। गोल्डी नायक स्पर्धा और खेल क्षेत्र में निरंतर समय देते हैं खिलाड़ियों का सहयोग करते हैं उनकी मांगों को रखते हैं और खेल से जुड़े रहते हैं आप सभी खेल भावना के साथ खेलें और पूरी सहयोगी दल को मेरी शुभकामनाएं हैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा गोल्डी और उनकी टीम की मेहनत इस तरह का आयोजन और आयोजन में दर्शकों की विशाल भीड़ लाखों रुपए की राशि का पुरस्कार सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य प्रदेशों से और विभिन्न जिलों से टीमों और खिलाड़ियों का आना यहां खेलना सारंगढ़ का ऐतिहासिक आयोजन और इतिहास बनती जा रही हैं। हम मंच में रहते हैं लेकिन ऐसा लगता रहता है कि हम स्वयं खिलाड़ी हैं खेल के स्तर में रोमांच ही रोमांच होता है। ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए और यह सारंगढ़ के साथ – साथ पूरे जिले के लिए गौरव पूर्ण है। सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्त्तरी गणपत जांगड़े ने कहा आयोजन बहुत बृहद और यह मंच बड़ा है। आप सभी खिलाड़ी खेल प्रेमी अतिथि सारंगढ़ के नागरिक व गोल्डी भैया और उनकी पूरी टीम इस आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं।इस आयोजन के समापन कार्यक्रम में जिले के विधायक प्रभारी मंत्री खेल मंत्री से चर्चा करूंगी और समापन में हमेशा की तरह उन्हें आमंत्रित करूंगी। आपने जो खेल स्टेडियम क्रिकेट पिच और मैदान की जो मांग रखी है उसके लिए अवश्य पहल करूंगी। गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने आयोजन समिति और खिलाड़ियों की प्रशंसा की तो जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उक्त आयोजन को ऐतिहासिक बताया वहीं जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती तुलसी विजय बसंत श्रीमती विलास सारथी, श्रीमती बैजंती लहरें, राजेश नायक संरक्षक, विनोद भारद्वाज ने उक्त स्पर्धा की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। गोल्डी नायक ने पूर्व आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री के आगमन के दरमियान विधायक जी के द्वारा मैदान मैदान के किनारे जर्जर सड़क में सीसी रोड निर्माण, स्टेडियम में प्रकाश व्यवस्था, पानी व्यवस्था की मांग रखी थी, जिसे विधायक जी ने लगभग 20 लाख रुपए की राशि की सीसीरोड निर्माण अरुण मालाकार के निर्देश पर पानी व्यवस्था एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे द्वारा खेल मैदान में प्रकाश व्यवस्था की कमी को दूर किया उसके लिए उनका आभार जताया। मंच में अविनाश जयसवाल एंजल स्पोर्ट्स के संचालक, खेल प्रशिक्षक संतोष आत्म पूज्य, कौशल ठेठवार, त्रिलोक मैत्री, तारकेश्वर नायक उपयंत्री, पुलिस विभाग से श्याम प्रधान, खटकर मुंशी, जयराम साहू, अशोक लेफ्टी अग्रवाल, विजेंद्र गुड्डू राकेश यादव, लक्ष्मी प्रसाद नायक गुरुजी, श्याम गुड्डू यादव पार्षद महेश रामप्रसाद यादव लंबू पार्षद,कमलकांत चाटू निराला पार्षद, प्रतिनिधि किशोर निराला चारू शर्मा शंकर चंद्रा पार्षद प्रतिनिधि नंदू मल्होत्रा पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र थवाईत,मुकेश यादव मुकेश साहू, नीरज यादव, भोले निषाद, गिरजा जायसवाल, विशेष रूप से शामिल रहे।