सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप क्रिकेट स्पर्धा में रायगढ़ ब्वायस क्लब पहुंची क्वार्टर फाइनल में
प्रखर आवाज न्यूज़
आज 24 फरवरी उड़ीसा छाल झारसुगुड़ा सारंगढ़ कि टीमो का होगा भिड़ंत
ब्वायस क्लब ने सारंगढ़ जसपुर के विरुद्ध 12 ओवर में बनाएं 296 रन का रिकार्ड, रवि ने जड़े 187 रन
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में “प्रेसिडेंट कप अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा” के प्रथम पुल ‘ए’ में सारंगढ़ स्टार इलेवन की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया वही पुल बी से रायगढ़ बवायस क्लब एक ओर से क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है जिनका आज 24 फरवरी गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज जीतने वाली टीम के साथ होगा। आज 23 फरवरी को पुल बी का प्रारंभिक मैच जशपुर और रायगढ़ के मध्य खेला गया। जहां रायगढ़ ब्वायस क्लब हार के कगार में पहुंच चुकी थी और जशपुर से खेल रहे सारंगढ़ के जगन यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर 40 रनों के निजी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था अंतिम ओवर में जहां 35 रनों की आवश्यकता आन पड़ी वहीं जशपुर के खिलाड़ियों ने अंतिम ओवरों में दो कैच छोड़ा और दो बाई 4 दिए किसी तरह ले देकर ब्वायज क्लब रायगढ़ ने जीत दर्ज की। मैच प्रारंभ होने के पूर्व वॉइस क्लब के संरक्षक रायगढ़ के युवा क्रिकेटर मरहूम जावेद खान जी को नम आंखों से 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
पुल ‘बी’ का दूसरा मैच ब्वायस क्लब व बरमकेला के साथ रहा जिसमें बवायस क्लब ने 12 ओवर में 296 रनों का लक्ष्य दिया जो अब तक के स्पर्धा में सबसे बड़ा स्कोर और रिकॉर्ड बन चुका है जिसमें ब्वायस क्लब के खिलाड़ी रवि लेफ्टि ने अकेले ही 187 रन बनाएं। अंततः ब्वायस क्लब ने जीत दर्ज कर क्वाटर फॉइनल में प्रवेश कर लिया। बवायस क्लब से मैन ऑफ द मैच रवि लेफ्टी को दिया गया। जिन्हें वरिष्ठ खिलाड़ी और जिला कांग्रेस के संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल लेफ़्टी अजय बंजारे मुकेश साहू भोले निषाद एवं मुकेश यादव के हाथों प्रतीक चिन्ह भेंट की गई। उक्त मैच में अंपायर की भूमिका में खिलाड़ी दिलीप भगत अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता स्कोरर धनेश भारद्वाज कॉमेंटेटर शुभम यादव सोमू, चिंटू स्वर्णकार थर्ड अंपायर मोंटू चौहान रहे। मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी रवि ने बताया कि खेलभाटा स्टेडियम ग्राउंड अपने आप में अद्वितीय है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है और यहां की पिच तो और भी अनोखी है। बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं। यहां कोई भी टीम छोटा या बड़ा नहीं हो सकता। जिसका बल्ला चला वो जीता। पूरी तरह से बैटिंग पिच नजर आई। बहुत कम ऐसे खेल मैदान है जहां खेलने का अवसर मिल पाता है और आयोजक गोल्डी नायक भैया उनके सभी सहयोगियों और आयोजकों की सराहना करता हूं। इस स्पर्धा को लंबे समय से जीवित रखते हुए नया स्वरूप प्रदान किया है। 24 फरवरी आज का मैच उड़ीसा झारसुगुड़ा छाल व सारंगढ़ के मध्य खेला जाएगा। और जो जीतेगा वह ब्वायस क्लब रायगढ़ के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगा।