सारंगढ़ भाजपा नेताओं ने सासंदो के नेतृत्व में रेलमंत्री वैष्णव से मिला प्रतिनिधि मंडल
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
शीघ्र ही सारंगढ रेल मार्ग का कार्य होगा प्रारंभ
सारंगढ न्यूज़/ आज दोपहर वरिष्ठ सासंद जाजंगीर -चाम्पा गुहाराम अजगल्ले व सासंद रायगढ लोकसभा गोमती साय के नेतृत्व में सारंगढ के प्रतिनिधि मण्डल जिसमें जिलाध्यक्ष सुभाष जालान जिला महामंत्री अजय गोपाल अरविंद हरिप्रिया जिला प्रवक्ता मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल मण्डल से जीवन रात्रे प्रेस क्लब से दीपक थवाईत अमितेष केशरवानी व्यापारी संघ से नरेश अग्रवाल ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बलौदाबाजार सारंगढ झारसुगुडा रेल लाइन को शीघ्र शुरू करने की मांग किया जिस पर रेलमंत्री ने शीघ्र इस कार्य को प्रारंभ करने का आश्वासन दिया और इस सम्बंधित निर्देश प्रतिनिधि मंडल के सामने ही पीए को मंत्री द्वारा दिया गया।ज्ञात हो कि अश्विनी वैष्णव एक पूर्व आईएएस अधिकारी हैं तथा उडीसा में ये कलेक्टर भी रह चुके हैं तथा उक्त रेल लाइन का मार्ग उडीसा के झारसुगुडा से होकर गुजरने वाला है तथा इस क्षेत्र में पूर्व में पदस्थ होने के कारण मंत्री वैष्णव को इसकी पूरी जानकारी भी है।सासंदों ने कराया प्रतिनिधि मंडल को ससंद भवन का भ्रमण :-आज सासंदों गुहाराम अजगल्ले गोमती साय ने सारंगढ के उक्त प्रतिनिधि मण्डल को सासंद भवन के सेन्ट्रल हाल,ग्रंथालय,प्रेस भवन,कैंटीन,दर्शक दीर्घा का भ्रमण कराया।