सारंगढ़ में कार व मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत मोटर साईकल के उड़े परखच्चे शिक्षक की स्थिति गंभीर
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ । दानसरा से बरमकेला मार्ग में हादसों का सिलसिला नहीं थम रही है। वहीं रोड़ को नवनिर्मित दानसरा से मल्दा तक बन रही हैं। जिसमें हमेशा धुल का गुब्बारों से लोगों का सांस लेना दूभर हो चूका है। जिससे राहगीरों की घटना दुर्घटना की स्थिति लगातार बनी हुई है। वहीं ताजा मामला मंगलवार करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जिसमें माधोपाली के समीप क्रेटा कार क्रमांक सी.जी 13 एक्स 9076 और मोटरसाइकिल सवार खोरीगांव निवासी ईश्वर नायक उम्र 35 वर्ष बताया जा रहा है।तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार सिर पर गंभीर चोट आने से शिक्षक को रायपुर रेफर कर दिया गया है ।( भूमि भास्कर )को मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।
तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रेटा वाहन चालक के न तो लाइसेंस और न ही चार पहिया वाहन का इंसोरेंस होने की खबर प्राप्त हुई हैं।तो वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।