सारंगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाओं के खिलाफ सारंगढ़ बंद रूपी ज्ञापन लेकर व्यापारी पहुंचे थाना
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ सारंगढ़ में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस विभाग चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही इसके विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले आज व्यापारियो ने आवाज बुलंद की और आगामी 7 जनवरी को सारंगढ़ बंद का आह्वान किया था,
व्यापारियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स सारंगढ़ शाखा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल , महामंत्री निखिल बानी और उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवम चेम्बर के सदस्यओ के साथ सिटी कोतवाली पहुंच कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और बंद का आह्वान किया। पुलिस को सफलता ना मिलने पर चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे और शहर में दिनों दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही जिससे सारंगढ़ के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है जिसके परिणामस्वरूप बंद का आह्वान हुआ और व्यापारीयों को थाना प्रभारी द्वारा एक हफ्ते के भीतर सफलता मिलने का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद व्यापारियों ने बंद को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया है।