CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ टिमरलगा मे हुआ सड़क हादसा आटोचालक को आयी गंभीर चोट

Advertisement
Advertisement
Advertisement

*”प्रखरआवाज@न्यूज”*

सारंगढ़ न्यूज़/ अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर चालक को आयी गंभीर चोट पैर पूरी तरह से टूट गया मिली जानकारी अनुसार टिमारलग तालाब के पास एक अज्ञात पिकअप ने एक आटो चालक को मारी जोरदार टक्कर ,टक्कर इतना भयानक था कि अटो फिसलता हुआ रोड से नीचे जा गिरा जिससे आटो चालक को गंभीर चोट लगी है

इस सड़क हादसा मे आटो चालक का एक पैर पूरी तरह से टूट गया और सीर में भी चोट लगी यह तक कि कान को भी गंभीर चोट आया है आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल 112 और एंबुलेंस को दूरभाष के माध्यम से बताया फिलहाल खबर लिखते समय 112 की टीम और एंबुलेंस नहीं पहुंचा था बताया जा रहा है आटोचालक रायगढ़ का है वहीं पिकअप ने टक्कर मार वाहा से फरार हो गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button