CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी होंगे डॉ फिरत राम निराला

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

हर सत्र होते आए हैं शासन से पुरस्कृत, कायाकल्प मिशन में पूरे छग में सम्मानित हुए पलारी हॉस्पिटल व अधिकारी

सारंगढ़ न्यूज़/ लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने कई जिलों के चिकित्सा अधिकारीयो का बड़ा फेर बदल किया गया है, जिसमे सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला के प्रभारी मुख्य जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ फिरत राम निराला होंगे , बताया जा रहा है डॉ साहब पहले पलारी में पदस्त थे उन क्षेत्रों के लोग उन्हे बड़े सरल स्वभावी मानते है उनका काम करने का तरीका बहुत ही सहज है और अपने जिम्मेदारी के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले अधिकारी है। उन्हें निरंतर हर सत्र किसी ना किसी सम्मान से राज्य शासन ने पुरस्कृत किया है कायाकल्प मिशन में पलारी स्वास्थ्य विभाग को इनके कार्यकाल में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान रहते हुए पुरस्कृत किया गया, इन्हें बेस्ट बीएमओ का अवार्ड और निरंतर हर सत्र सम्मान पुरस्कार से शासन ने पुरस्कृत किया है। पूर्व जिला कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह जी के निर्देश में रायगढ़ जिला स्वास्थ्य के अधिकारियों डॉक्टर सर्जन को पलारी स्वास्थ्य विभाग के दौरे में भी भेजा गया था और यहां के योजनाओं और अधिकारियों के कार्य को देखना सीखना और समझने का रायगढ़ जिले का अवसर मिला था। सारंगढ़ जिला मे भी अब जिला अधिकारी के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में सुधार की किरण जग उठी है क्योंकि बेहतर स्वास्थ्य आज की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है जिसमे जिला अधिकारी का मुख्य भूमिका रहता है और उनके दिशा निर्देश पर निचले स्तर तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया जाता है बताया जाता है क्षेत्र के लोग उन्हे बहुत ही अच्छे मिलनसार अधिकारी कहते है।

क्या कहते हैं अधिकारी जिले के नव पदस्थ अधिकारी डॉक्टर फिरतराम निराला ने बताया कि कुछ दिनों में मैं नव पद स्थापना सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदभार लूंगा। स्वास्थ्य विभाग संबंधित शासन की योजनाओं का सही समय में सही ढंग से पूरी सुविधा के साथ क्रियान्वयन करने का उद्देश्य रहेगा। पूर्व में पलारी चिकित्सा स्वास्थ विभाग में कायाकल्प मिशन में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान रहते हुए सम्मानित होने का अवसर मिला था और निरंतर 2017, 18, 19, 20 और 22 में शासन में विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया है, ऐसी ही कार्यशैली नए जिले में रहेगी नया जिला है लोगों की अपेक्षाएं भी बढ़ी हुई होंगी, स्टाफ अधिकारी और आम जनता का सहयोग से उसे पूरा करेगे ऐसा मेरा विश्वास है।

डॉ फिरत राम निराला, स्वास्थ्य अधिकारी

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button