स्वीप गतिविधियों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए कलेक्टर ने दिलाई शपथ
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वीप गतिविधियों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए वचन दिलाई। कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।