
प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..
सरसीवा । जिला पुलिस कप्तान उसकी पुष्कर शर्मा के दिशानिर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन पर थाना सरसीवां पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.05.2024 को ग्राम रायकोना में चलित थाना लगाया गया था, चलित थाना में लोगो को यातायात के संबंध में, महिला संबंधी अपराध, सायबर ठगी आज लोग किस तरह से आंनलाईन ठगी का शिकार हो रहे है आंनलाई ठगी से कैसे बचना है गांव में काफी संख्या मे लोग इकट्ठा हुये थे और सभी ने काफी हर्ष ब्याप्त किये।
चलित थाना में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर, सउनि सावित्री कोराम, म0आर0 भुनेवश्वरी साहू, आर0 तुलेश्वर साहू के द्वारा ग्रामिणो को जानकारी दिया गया ।