बिलाईगढ़ पुलिस की नशे पर बड़ी कार्रवाई, 5 किलो गांजा और बाइक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बिलाईगढ़ न्यूज़/ दिनांक 10.दिसंबर.25 को वाहन चेकिंग दौरान टूण्डरी वन विभाग बैरियल के पास बिलाईगढ़ की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पल्सर मे सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो नाम पता पूछने पर विकास यादव, ज्वाला वर्मा निवासी ग्राम गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर का रहने वाला बताएं जिसके द्वारा रखे पान मसाला के थैला अंदर रखे काले रंग के बैग को चेक करने पर बेग अंदर अलग अलग पालीथिन में भरा मादक पदार्थ गांजा मात्रा कुल 5 किलोग्राम बरामद किया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर गांजा को बसना के आगे उड़ीसा राज्य से खरीद कर बेचने हेतु ले जाना बताया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला पुलिस कप्तान अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे,अनुभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पल्सर सीजी 10 बी यू 3571 मैं सवार आरोपी विकास यादव तथा ज्वाला वर्मा के कब्जे से कुल 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर
आरोपी (1) विकाश यादव पिता हरिश्चन्द्र यादव उम्र 20वर्ष
(2) ज्वाला वर्मा पिता अरुण वर्मा उम्र 20 वर्ष साकीन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से कुल 5किलो गांजा एक मोटर साइकिल पल्सर को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 20(B)NDPSएक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक शिव कुमार धारी थाना प्रभारी बिलाईगढ़ सहायक उप निरीक्षक नीलकर सेठ प्रधान आरक्षक ताराचंद रातडे आरक्षक दिलीप तेंदुवे , अविनाश टंडन समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा




