बिलाईगढ़ में नितिन दुबे का शानदार कार्यक्रम, जिले के जनप्रतिनिधि रहे मुख्य आकर्षण

बिलाईगढ़। सारंगढ़ रॉयल ग्रुप बिलाईगढ़ के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक नितिन दुबे ने माँ के जसगीतों और भक्ति भरे गीतों से वातावरण को श्रद्धा और उल्लास से भर दिया।

कार्यक्रम में लगभग 5000 श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने दुबे के मधुर स्वर और प्रस्तुति का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष दामोदर दुबे, जिला पंचायत सभापति भगवंती कुंज राम पटेल, सभापति सुशीला मारुति साहू, तथा जिला पंचायत सदस्य डॉ. दिनेश जांगड़े ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अतिथियों ने नितिन दुबे की भक्ति प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में धार्मिकता और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं। आयोजन की सफलता पर सारंगढ़ रॉयल ग्रुप बिलाईगढ़ को बधाई दी गई।




