अभा रामनामी मेला मुड़पार सरसींवा में जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान ने किया जैतखंभ का भूमिपूजन

छाया विधायक डा दिनेश जांगड़े सरपंच सहित बड़ी संख्या में समाज व क्षेत्रवासियों की रही उपस्थित
सारंगढ़ न्यूज । सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के बिलाईगढ जनपद के ग्राम पंचायत मुड़पार सरसींवा में अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला का आयोजन आगामी वर्ष 2025 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले बड़े भजन मेला स्थल पर आज ग्राम पंचायत मुड़पार सरसींवा में जैतखंभ का भूमिपूजन सारंगढ़ बिलाईगढ जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान के मुख्य आतिथ्य व छाया विधायक डाक्टर दिनेश जांगड़े के साथ ही मुडपार के सरपंच के साथ ही रामनामी समाज व ग्रामीणों व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया जहां भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने जैतखंभ के भूमिपूजन के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों व सरपंच सहित रामनामी समाज के लोगों को भव्य बड़े भजन मेला के आयोजन के लिए बधाई दी और आयोजन समिति को बड़े भजन मेला जो कि प्रदेश के सतनामी समाज का एक बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन होता है
जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के साथ ही पूरे प्रदेश के लोग इस रामनामी बड़े भजन मेला में शामिल होंगे जो कि हमारे सरसींवा मुड़पार के लिए गौरव की बात है आज जैतखंभ के भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के साथ ही छाया विधायक बिलाईगढ व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य डाक्टर दिनेश जांगड़े सरपंच मुड़पार के साथ सरसींवा भाजपा मंडल अध्यक्ष झाड़ू साहू के साथ ही सेतु साहू शिवरात्रि केशरवानी अलगराम साहू किसान मोर्चा के अध्यक्ष तेजाराम साहू जिला मंत्री चंचला महिलाने महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललिता राजू निराला मंडल उपाध्यक्ष पुरषोत्तम बंजारे छगन साहू सोमेश बंजारे नारायण साहू संतोष यादव गणेश साहू श्याम साहू सेतलहरे के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व रामनामी समाज व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।