मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 185 करोड़ रूपए के कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण,भूमिपूजन,शिलान्यास किया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चन्द्रदेव राय और श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, पुरुषोत्तम साहू शामिल हुए
नए जिले में 185 करोड रु के कार्य विकास की प्रगति का प्रमाण – चंद्रदेव राय
जिले वासियों के लिए बड़ी सौगात, जिला निर्माण के कम समय में विकास की गति बड़ी – डॉ आलम जिला कलेक्टर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए 185 करोड़ रूपए से बुनियादी अधोसंरचना के 336 निर्माण कार्य जैसे भवन, स्कूल, सड़क, पेयजल, जल जीवन मिशन आदि के 64 लोकार्पण, 194 भूमिपूजन, 55 शिलान्यास किया गया। कलेक्टोरेट सारंगढ़ में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय, उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर पुरुषोत्तम साहू गांव सेवा आयोग सदस्य एवं अतिथि गणों ने छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद प्रतिमा का पूजन किया। सभाकक्ष में मुख्य अतिथि श्री राय जी ने कहा भूपेश बघेल जी की भरोसे की सरकार है नया जिला बनने के बाद बहुत तेज गति से हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं लगभग लगभग सभी नए कार्यालय खुल चुके हैं जिले से लेकर ब्लॉक ग्राम पंचायत और वार्ड में भी भूमि पूजन और लोकार्पण के विकास कार्य के कार्यक्रम हो रहे हैं ऐसा लग रहा है गली-गली के सड़के पेयजल जैसी सुविधाओं का जाल बिछ रहा है भूपेश बघेल जी ने धान का बोनस दिया, कर्ज माफ किया, बेरोजगारों को भत्ता दिया, युवा मितान क्लब खोलें, आत्मानंद स्कूल खोला, मजदूरों को श्रमिकों को कामगारों को छात्र-छात्राओं को आम जनता से जुड़ी सुविधाओं को मुहैया कराने वाली भरोसे की सरकार कहलाई, हर वर्ग को कुछ ना कुछ लाभ दिया है और जो कहा है उसे पूरा किया है। कई विकास कार्य रुके होंगे जिले को अभी भी बड़ा मूर्त रूप देना है भूपेश बघेल की सरकार पर भरोसा रखिए। आप और हम मिलकर उसे पूरा करेंगे। जिले के बाद जिले के विकास में इतनी बड़ी योजनाओं और करोड़ों रुपए की राशि का लाभ देने के लिए मैं माननीय भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करता हूं और जिले वासियों की तरफ से उन्हें धन्यवाद देता हूं।
शॉर्ट नोटिस के बाद जिला कलेक्टर एवं आप सभी अधिकारियों के मेहनत से इस सफल कार्यक्रम के लिए समस्त जिला प्रशासन के अधिकारियों उपस्थित जनप्रतिनिधियों गणमान्य जनों और मीडिया के साथियों का मैं आभार जताता हूं और श्रीमती पदमा मनहर ने मुख्यमंत्री को सारंगढ़ के लिए हमेशा सहयोग करने, जिले के अधोसंरचना कार्यों को स्वीकृत करने और शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य पुरूषोत्तम साहू जिले को मिलने वाली करोड़ों रुपए की सौगात और कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया। जिले की कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने उक्त अवसर पर जिले को बड़ी सौगात मिलने और कम समय में जिले की विकास गति आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुखिया का आभार जताते उपस्थित मुख्य अतिथि समस्त अतिथिगण मीडिया और समस्त अधिकारी कर्मचारी के सहयोग पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत रायगढ़ के सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, नगर पालिका परिषद सारंगढ़ अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जनपद पंचायत सारंगढ़ अध्यक्ष मंजू मालाकार, नर्मदा कौशिक भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रवेश दुबे नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित गणमान्य जन जनप्रतिनिधि सूरज तिवारी, द्वारिका देवांगन, गोल्डी नायक संपादक, तोशराम साहू, पुरीराम साहू, शेखर भट्ट बिलाईगढ अध्यक्ष प्रतिनिधि नप, पार्षद गण सरिता गोपाल, सरिता शंकर चंद्रा, किरण नंदू मल्होत्रा, प्रभा तिवारी, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, एसडीएम द्वय मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, महेश्वरी जी, आशीष बनर्जी, राजेश पांडे नपा सीएमओ, उत्तम सिंह उपयंत्री नपा, तारकेश्वर नायक उपयंत्री नप, अरुण नेताम थाना प्रभारी, पीएचई एसडीओ गण आदि गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि और मीडिया के साथी उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी के आदम कद प्रतिमा की पूजा अर्चना के दरमियान वरिष्ठ कांग्रेसी रविंद्र नंदे, प्रवेश दुबे, अजय बंजारे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि, विनोद भारद्वाज अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, रमेश खूंटे ब्लॉक अध्यक्ष, राकेश जाटवर शहर अध्यक्ष, जीतू गुप्ता वि प्रति, सतीश श्रीवास जिला महामंत्री किसान कांग्रेस, इंद्रजीत सिंह मेहरा किसान कांग्रेस शहर अध्यक्ष, विजेंद्र पटनायक, हारुन खान कांग्रेस अल्प संख्यक शहर अध्यक्ष, पटेल जी बैगीनडीह सरपंच, शंकर चंद्र पार्षद प्रतिनिधि, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय विक्की पटेल सरपंच, वसीम मोहम्मद, महासचिव प्रकाश तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेई पार्षद, राजेंद्र वारे उपाध्यक्ष, हर्ष यादव, योगेश मनहर, रामसिंह ठाकुर, रामेश्वर चंद्र, नवीन यादव, विशाल आनंद अरुण निषाद आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। कार्यक्रम के पश्चात संसदीय सचिव चंद्र देव राय जी मीडिया से रूबरू हुए और मीडिया के लोगों को भूपेश बघेल जी द्वारा पत्रकारों के होम लोन की घोषणा को लेकर बधाई दी।