सरिता ने गांव में घर घर घुमकर मांगे आशीर्वाद रैली में सैकड़ों महिला समर्थक हुए शामिल गांव चुनावी रंग चढ़ा

कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक नगरी कोसीर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का रंग अब चढ़ने लगा है । गांव की सरकार की पद के लिए अभ्यर्थी श्रीमती सरिता जायसवाल ने सुबह 10 बजे गांव की ग्राम्य देवी मां कौशलेश्वरी देवी की मंदिर में अपने परिवार के साथ और समर्थकों की उपस्थिति में मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते हुए अपने सैकड़ों महिला समर्थकों की उपस्थिति में गांव के नावा तरिया पारा और कहरा पारा मोहल्ला में घर घर पहुंचकर आशीर्वाद मांगे वही मंदिर पारा से होते हुए अपने निवास लौटे उनके समर्थक उनके साथ उनके निवास पहुंचे ।
कोसीर गांव बड़ा पंचायत है जहां 4519 मतदाता और 20 वार्ड हैं ।गांव को लगातार जनसंपर्क करने से 4 दिन लगा सकते हैं आज से लगातार सरिता जायसवाल अपनी समर्थकों के साथ गांव के घर घर आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे । गांव में सरपंच पद के लिए 05 अभ्यर्थी मैदान में हैं और सभी अपने अपने स्तर में अपना समर्थन जुटाने में लगे हैं ।
सरिता जायसवाल की रैली में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी ली पूरा गांव रैली में जन सैलाब रहा ।वही श्रीमती सुमन राव पिछले दिनों गांव में घुमकर रैली निकाल कर पूरे गांव घुम लिए हैं अब घर घर पहुंचकर जनसमर्थन जुटाने में लगे हैं । वही सरिता जायसवाल अपनी पूरी ताकत के साथ रैली को जनसमर्थन में जोड़ रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं