
धनुर्जय हरदिया पार्टनर दिन जांगड़े रहे विजेता
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया जिसमे
1 टीम – अन्नू & अल्ताफ बेग
2 टीम – यस ठाकुर & किट्टू
3 टीम – इलियास खान & शुभ
4 टीम – धनुर्जय हरदीहा & डेन जांगड़े
5 टीम तारकेश्वर नायक & पटेल जी
6 टीम – चौहान सर & खुशी मैडम के मध्य खेला गया। फाइनल मैच धन ऊर्जा हरदिया पार्टनर दिन जांगड़े के विरुद्ध यश ठाकुर और किट्टू के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
विनर यस यश ठाकुर और किट्टू रहे जबकि उपविजेता का किताब डेन जांगड़े और धनुर्जय हरदिया को दिया गया। दोनों टीमों को चौहान सर की ओर से ट्राफी प्रदान किया गया।