CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ पं लो प्र पांडेय कॉलेज में जनभागीदारी समिति की बैठक हुई संपन्न

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

भवन निर्माण, टर्फ विकेट क्रिकेट पिच, वेतन भुगतान, रंग मंच, प्रसाधन गृह, गार्डन हेतु लाखों रुपए के प्रस्ताव

नवीन संचालित पीजीडीसीए व अन्य संकाय के शुल्क में बड़ी कमी का प्रस्ताव

सारंगढ़ न्यूज़/ पंडित लोचन प्रसाद पांडेय शासकिय स्ना महाविद्यालय सारंगढ़ में जनभागीदारी समिति की बैठक में अध्यक्ष, प्रचार्य एवं उपस्थित सदस्यों और प्रोफेसर स्टाफ ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए छात्रों की मांग और जरूरतों को देखते हुए लाखों रुपए के प्रस्ताव को हरी झंडी दी।

गौरतलब हो, कि सर्वप्रथम उक्त बैठक को संचालित करते हुए जनभागीदारी समिति के प्रभारी सहायक प्रोफेसर उसतराम पटेल ने अध्यक्ष संजय दुबे जी की अनुमति से उक्त बैठक कार्यवाही को प्रारंभ किया साथ ही उन्होंने प्राचार्य डी आर लहरें, संजय दुबे अध्यक्ष, सदस्यगण गोल्डी नायक, कमल कांत यादव, अश्वनी चंद्रा, दुर्गेश स्वर्णकार विधायक प्रतिनिधि, सहायक प्राध्यापक डी पी एस पैकरा, श्यामाचरण नेताम एवं उपस्थित सदस्य और प्रोफेसर स्टाफ का अभिवादन किया। प्राचार्य डॉ लहरें ने विगत बैठक की जानकारी देते हुए जनभागीदारी समिति के कुल राशि बचत राशि और व्यय राशि की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, प्रभारी प्रोफेसर डीपी तिर्की ने जनभागीदारी अध्यक्ष एवं समितियों को महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन कार्य में महाविद्यालय के विकास और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए किए गए लाखों रुपए के निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं के लिए समिति का आभार जताया। संजय दुबे जी ने उक्त बैठक को संबोधित करते हुए सभी विषयों को सदस्यों की अनुमति से प्रस्तावित किया। जिसमें महाविद्यालय मैं नवीन पाठ्यक्रम पीजीडीसीए, m.a. इंग्लिश, हिंदी साहित्य के लिए ली जा रही राशि में बड़ी कमी की, जिससे छात्रों को आर्थिक बोझ कम पढ़े। पीजीडीसीए कक्षाओं हेतु नए कंप्यूटर खरीदी, परिसर के ऊपरी तल में तीन कक्ष निर्माण, महिला एवं पुरुष नवीन प्रसाधन गृह निर्माण, रंगमंच निर्माण, गार्डन निर्माण वृक्षारोपण व रख- रखाव, महाविद्यालय खेल मैदान के रख- रखाव के साथ टर्फ विकेट पिच निर्माण, शिक्षकों के भुगतान, तड़ित चालक विद्युत यंत्र लगाना, नए संकाय खोलने का मांग पत्र, जनभागीदारी समिति के शिक्षकों के वेतन राशि में बढ़ोतरी, फर्नीचर व आलमीरा क्रय, नया माली स्टाफ एवं नया स्वीपर रखना, नव निर्मित आहाता के लिए लोहे का मुख्य द्वार निर्माण, कैंटीन संचालन एवं दो दिवसीय सेमिनार आयोजन करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए तथा सभी निर्माण कार्य खरीदी एवं व्यवस्थाओं के लिए अध्यक्ष सदस्य एवं प्रोफेसर स्टाफ की समिति बनाई गई, जिनकी देखरेख में सारे कार्य होंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button