CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष 2,40,341 विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी, जिसमें 3,28,450 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

2397 परीक्षा केंद्र तैयार

बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में कुल 2397 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी केंद्राध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर केंद्राध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।

  • परीक्षा केंद्रों में विषय से संबंधित शिक्षकों को परीक्षक नहीं बनाया जाएगा।
  • 10वीं परीक्षा में विषय से जुड़े शिक्षक पर्यवेक्षक ड्यूटी पर नहीं रहेंगे। ऐसा पाए जाने पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर कार्रवाई होगी।
  • यदि परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका पर गलत रोल नंबर या विषय अंकित करते हैं, तो उनका परीक्षा परिणाम रोका जाएगा और संबंधित पर्यवेक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

शांति पूर्ण परीक्षा संचालन के लिए विशेष इंतजाम

राज्य के सभी जिलों में परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

  • रायपुर जिले में: 12वीं के 10,442 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनके लिए 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 19 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में हैं।
  • दुर्ग जिले में: कुल 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10वीं के 17,131 और 12वीं के 12,229 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

परीक्षा की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि “परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।”

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button