रायगढ़ बिलासपुर को जोड़ने वाले डिजिटल हाइवे-49 में कार की ठोकर से 5 मवेशियों की मौत, आरोपित गिरफ्तार
रायगढ़ बिलासपुर को जोड़ने वाले डिजिटल हाईवे 49 दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है इसमें कभी मवेशी तो कभी राहगीर काल के आगोश में समा रहे है। जिसमें कलकत्ता ढ़ाबा के पास कार की ठोकर से मृत 5 मवेशियों के प्रकरण में आरोपित चालक को कोतरारोड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
रायगढ़। 4 जुलाई की रात्रि नेशनल हाइवे 49 ग्राम धनागर पर कलकत्ता ढाबा के पास कार क्रमांक बीआर 28-ए डी -7065 का चालक खरसिया की ओर से तेज रफ्तार से आते समय सड़क के बांयी ओर जा रहे मवेशियों को ठोंकर मारकर भाग गया। जिससे सुभाष चंद पटेल (उम्र 48 वर्ष) की 05 मवेशी की मौत हो गई । घटना पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ को तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
जिसमें चालक पर धारा 325 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वाहन के बारे में संपूर्ण जानकारी आरटीओ से निकाला गया। जिसमे वाहन चालक अंकित सिंह पिता कन्हैया सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार हाल मुकाम क्रिस्टल ग्रीन कॉलोनी थाना जूटमिल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल, कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, संदीप कौशिक, राजेश खांडे और घनश्याम सिदार शामिल रहे ।