CHHATTISGARH

बलरामपुर में 757 लोगों को मिला प्रॉपर्टी कार्ड

कृषि मंत्री रामविचार नेताम बोले- हर व्यक्ति के पास अपनी संपत्ति का वैध प्रमाण होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर देशभर के 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 757 हितग्राहियों को भी इसका लाभ मिला। स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कार्ड वितरण किया गया।

बाजारपारा ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिले के 5 विकासखंडों में कुल 757 प्रॉपर्टी कार्ड बांटे गए। बलरामपुर में 76 प्रॉपर्टी कार्ड, रामानुजगंज में 184, वाड्रफनगर में 122 प्रॉपर्टी कार्ड राजपुर में 155, कुसमी में 220 प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किया गया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड मिला।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कलेक्टर राजेंद्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील और जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित सहित कई गणमान्य नागरिक की भी मौजूदगी रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर देशभर के 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए।

हर व्यक्ति के पास होगा संपत्ति का वैध प्रमाण

कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा जिले के 757 लाभार्थियों को आज प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किया गया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री मोदी की योजना ने हर गरीब व्यक्ति को संपत्ति का कानूनी अधिकार दिया है। अब हर व्यक्ति के पास अपनी संपत्ति का वैध प्रमाण होगा।

ड्रोन तकनीक का उपयोग

कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत मेरा संपत्ति, मेरा हक के सिद्धांत पर लाभार्थियों को अधिकार पत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ड्रोन तकनीक का उपयोग करके त्रुटिरहित नक्शे बनाए गए हैं, जिनमें भूमि सीमाएं स्पष्ट रूप से चिह्नित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button