छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा: 3 कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, नंबर बढ़ाने का ये था तरीका

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए आरक्षक भर्ती घोटाले में पुलिस ने तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी कर अभ्यर्थियों के अंकों में हेरफेर कर रहे थे।
ऐसे खेला जा रहा था नंबर बढ़ाने का खेल
पुलिस जांच के मुताबिक, ये ऑपरेटर भर्ती परीक्षा की स्क्रूटनी और डेटा एंट्री के दौरान अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ा देते थे। इवेंट लॉग और डिजिटल फुटप्रिंट की जांच से इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ।
जांच में सामने आए बड़े सुराग
भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के संदेह के बाद साइबर सेल और एसआईटी ने विस्तृत जांच शुरू की। डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने पर तीनों ऑपरेटरों की संदिग्ध भूमिका सामने आई, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई।
जल्द हो सकते हैं और बड़े खुलासे
इस मामले में और भी नए नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गड़बड़ी में और कौन-कौन शामिल थे और क्या यह एक बड़े संगठित गिरोह का हिस्सा था।