CHHATTISGARH
बच्चों के शाला प्रवेश के पूर्व सफाई अभियान से करें स्कूलों की सफाई: परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान

सरपंच, पंचायतकर्मी, बिहान और समूह के सदस्यों से श्रमदान करने की अपील
सारंगढ़ बिलाईगढ़,16 जून 2024/ परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान ने शाला प्रवेश उत्सव के पहले स्कूलों की सफाई के लिए अपील किया है। श्री चौहान ने जिले के सभी सरपंच, पंच,सचिव, रोजगार सहायक, बिहान योजना और स्व सहायता समूह के सदस्य तथा ग्रामीण जनों से अपील किया है कि वे 18 जून को बच्चों के शाला में प्रवेश के पूर्व स्कूलों में सामूहिक श्रम दान से सफाई अभियान चलाकर स्कूल परिसर को स्वच्छ रखें। स्वच्छ वातावरण में हमारे अपने ही गांव, घर, शहर के बच्चे पढ़ेंगे। यह हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है जिनका निर्वहन करना हमारा फर्ज है।