
सरसीवा । शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज के तहत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विद्यार्थियों में सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने एवं आपसी प्रेम सद्भावना के विकास हेतु शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सरसीवा में शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा 28 जुलाई को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को न्यौता भोज के तहत पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त स्वादिष्ट भोजन .खिर पुड़ी मिठाई फल खिलाया गया ।
न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है. समुदाय के लोग या फिर कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं.
नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन प्रधान पाठिका श्रीमती सीमा पाण्डेय के मार्गदर्शन में शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ न्यौता भोज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कार्तिकेश्वर यादव, उपाध्यक्ष गोपाल यादव, जूसी केशरवानी, नारायण साहू के उपस्थित मे संपन्न हुआ।