
गढ़ चौक और भारत माता चौक के गड्ढों में आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
नगर पालिका बेसुध सड़कों का हुआ बुरा हाल
सारंगढ़ । सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र गढ़ चौक में नवनिर्मित दुकान बोंदिया स्टोर के सामने एवं भारत माता चौक पोशाक पैलेस के सामने के मुख्य मार्गो में बड़े-बड़े गड्ढे से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है लंबे समय से इन्हीं गड्ढों से नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी गुजरते हैं साथ ही साथ जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का भी आना-जाना लगा है लेकिन इन मुख्य मार्ग में गड्ढों को पाट देने की मंशा की पहल भी अब तक किसी ने नहीं की।
सारंगढ़ नगर पालिका के अधिकारी अपनी सरकारी योजनाओं के बखान में दिन रात लगे हैं लेकिन इन छोटी-मोटी समस्याओं की ओर ना तो इनका ध्यान जाता और ना ही उचित पहल करने की इनकी कोई मंशा रहती, जिसे लेकर जन आक्रोश साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
क्या नगर पालिका इन गढ्ढो को पाटने में बिना समय गंवाए पहल करेगी या फिर एक बार फिर सारंगढ़ पर अधिकारी राज हावी रहेगा। वही एक समाज सेवी संस्था द्वारा कांग्रेस शासन काल में गढ्ढो में गिट्टी डालकर वाहवाही लूटने और सरकार पर तंज कसने का काम जोरों पर किया गया मगर शासन परिवर्तन होते ही इस दिशा में उनकी चुप्पी समाज सेवक कम राजनीति और फोटो खिंचवाने की चर्चा अब आम हो रही है।