राज्योत्सव की धूम : 33 जिलों में में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया जाएगा , सीएम विष्णु देव साय रायपुर तो टंक राम वर्मा सारंगढ़ बिलाईगढ़ में होंगे मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ में इस बार 1 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। बल्कि 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव मेला नवा रायपुर में होगा। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। वे अंतिम दिन अलंकरण समारोह में शा.उद्घाटन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव आएंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, सभी शहरों और गांव की जनता एक नवंबर की शाम अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव के साथ-साथ राज्योत्सव भी मनाएं।राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटलनगर में साय सरकार की तरफ से 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। सरकार रियायती दरों पर आम लोगों के लिए राज्योत्सव तक जाने बस की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में राज्योत्सव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की।जानिए कब कौन सिंगर आएगा संस्कृति संध्या में बॉलीवुड के सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विनर पवनदीप और अरुनिदिता परफॉर्मेंस देंगे।
इससे पहले भी राज्योत्सव में शान और नीति परफॉर्म कर चुके हैं।नवंबर को सभी जिलों में कार्यक्रम सरकार ने सभी कलेक्टर्स को कहा कि, जिला मुख्यालयों पर 5 नवंबर को एक दिन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की परफॉर्मेंस होंगी।
छत्तीसगढ़ सरकार एक नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश के 33 जिलों में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम करने जा रही है इस हेतु 33 जिलों में मुख्यअतिथि तय किये गये जिनमें सीएम विष्णुदेव साय रायपुर तो सांसद बृजमोहन अग्रवाल गरियाबंद में और टंक राम वर्मा सारंगढ़ बिलाईगढ़ में होंगे मुख्य अतिथि