7 दोपहिया समेत ऑटो जलकर राख : देर रात अचानक हुआ धमाका, मोहल्ले के लोग नींद से जाग गए, पड़ोसी युवक पर शक

ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर में 7 दुपहिया समेत एक ऑटो जलकर राख हो गई है। रात में अचानक तेज धमाका हुआ जिससे लोगों की नींद खुली। उन्होंने देखा तो गाड़ियों से तेज आग की लपटें उठ रही थी। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया। फिलहाल इस मामले में पीड़ित को पड़ोस के ही रहने वाले
पीड़ित संतोष सिन्हा ने इस मामले में टिकरापारा पुलिस को शिकायत दी और बताया कि वह आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द में रहता है। ड्यूटी से वापस लौट कर उसने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और घर में सोने चले गया। रात में अचानक 3 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी जब बाहर आकर देखा तो गाड़ियों से तेज आग की लपटें उठ रही थी।

इस मामले में पीड़ित को पड़ोस के ही रहने वाले एक दूसरे युवक पर शक है।
8 वाहन जलकर राख
इस आगजनी की घटना में 7 बाइक जलकर राख हो गई है। इसके अलावा एक ऑटो भी जल गया है। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो उन्होंने मौके पर आकर आग में कंट्रोल पाया।
इस मामले में टिकरापारा पुलिस एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष को शक है कि उसके पड़ोस के युवक ने ही पूरा कांड किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।