
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 जून 2025: बुजुर्ग स्वास्थ्य संरक्षण पर केंद्रित दाई बबा दिवस का आयोजन हुआ।
राज्य शासन के निर्देशानुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बुधवार को स्वास्थ्य मेले की जगह अब “दाई बबा दिवस” मनाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला की देखरेख में जिले के सभी 63 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच और जागरूकता शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।
935 बुजुर्गों का हुआ स्क्रीनिंग:
शिविरों में कुल 935 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, नेत्र जांच और मानसिक स्थिति का मूल्यांकन शामिल था। बुजुर्गों को नियमित कसरत और स्वस्थ जीवनशैली के लिए विशेष निर्देश भी दिए गए, ताकि जोड़ों और अन्य बीमारियों से निजात मिल सके।
44 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड जारी:
कार्यक्रम के दौरान 44 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए, जिससे उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त, लगभग 1600 बुजुर्गों का ओरल हेल्थ, आंख और कान-नाक-गला की जांच भी की गई।
स्वास्थ्य कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग:
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य संयोजक और मितानिनों ने बुजुर्गों की पहचान, आमंत्रण और शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह से पीड़ित बुजुर्गों को दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, उनका संरक्षण आवश्यक:
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं, उनकी देखभाल और स्वास्थ्य संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। दाई बबा दिवस के माध्यम से उन्हें सम्मानित करने और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।