
कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुआ सौंदर्यीकरण अभियान
जिला मुख्यालय सारंगढ़ की सूरत बदलने की दिशा में प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा समय-सीमा की बैठक में नगर पालिका को सड़क सुधार और अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे।
भारत माता चौक से गढ़ चौक तक सड़क मरम्मत कार्य जारी
कलेक्टर के निर्देशों पर अमल करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) राजेश पांडे के नेतृत्व में भारत माता चौक से लेकर गढ़ चौक तक सड़क मरम्मत कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इस मार्ग पर पहले गड्ढों और जर्जर हालत से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
अवैध अतिक्रमण पर चली कार्रवाई, हटाए गए कब्जे
नगर पालिका की टीम ने शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम को भी अंजाम दिया। सीएमओ राजेश पांडे और उनकी टीम ने सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अनधिकृत कब्जों को हटाकर आमजन के लिए राह को सुगम बनाया।
जल्द शुरू होगा नाली निर्माण कार्य
नगरपालिका क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य की भी योजना तैयार कर ली गई है। अधिकारियों के अनुसार, इसे विकास योजनाओं के अंतर्गत जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा ताकि जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
जनहित में लिया गया कदम
प्रशासन की इस कार्यवाही से नगरवासियों ने संतोष जाहिर किया है। सड़क सुधार, अतिक्रमण हटाने और नाली निर्माण जैसे कार्यों को सारंगढ़ की सुव्यवस्थित शहरी विकास योजना का हिस्सा बताया जा रहा है।