CHHATTISGARH
कोटा में पढ़ाई कर रही दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक की बेटी ने देहरादून में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
देहरादून में दंतेवाड़ा जिले के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा ने आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दीपा कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उनकी मां ओजस्वी मंडावी वर्तमान में महिला आयोग की सदस्य हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरि में नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। वे उस समय लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे।
पुलिस द्वारा दीपा की आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। परिजनों और करीबियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा सके।