
सारंगढ़ । सारंगढ़ के ग्राम मौहाडोढ़ा के निवासी अघरिया समाज के प्रभुत्व जन और सारंगढ़ कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेता परमानंद पटेल जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। गौरतलब हो की एकाएक उनके स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके प्रारंभिक उपचार के दरमियान ही उनका निधन हुआ।
81 वर्ष के परमानंद पटेल जी अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी, दो पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गए। पूरे अंचल में अपने मुस्कुराते चेहरे और मजाकिया अंदाज में सब का दिल जीतने वाले हर दिल अजीज रहे कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अपने उद्बोधन में हमेशा उनका वरिष्ठ कांग्रेसी नहीं अपितु युवा कांग्रेस नेता के उद्बोधन से उनको पुकारा करते।
हर दिल अजीज परमानंद पटेल जी का एकाएक चले जाना उनसे जुड़े उनके परिवारजन और शुभचिंतकों को झंझोर कर रख दिया है। कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी को भी एक बड़ा नुकसान है।
कल सुबह उनके गृह निवास मौहाडोढा में परिवारजन शुभ चिंतकों और ग्राम वासियों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।