पीआरए ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 37 करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा
सिविल और रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़े पीआरए ग्रुप पर गहन जांच
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने ठेकेदार फर्म पीआरए ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी कर 37 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का खुलासा किया है। यह कार्रवाई सिविल कंस्ट्रक्शन, रोड कंस्ट्रक्शन और रेलवे परियोजनाओं के क्षेत्र में काम कर रहे इस ग्रुप पर की गई।
गड़बड़ी के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच जारी
आयकर विभाग की सर्वे टीम ने पीआरए ग्रुप के रिंग रोड स्थित ऑफिस में शुक्रवार देर रात तक जांच की। दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच में सामने आया कि ग्रुप ने कई खर्चों को कम दिखाकर प्रॉफिट घटाने की कोशिश की थी। जांच के दौरान मोबाइल, हार्डडिस्क और लैपटॉप से बैकअप लिया गया, और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस का विश्लेषण विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।
जांच की दिशा और अगले कदम
विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेजों का मिलान करने के बाद संचालकों के बयान भी दर्ज किए हैं। अब इन सबका मिलान करके सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।