छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बड़ा झटका: अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन
गरियाबंद | छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता और छग फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से छालीवुड में शोक की लहर है।
सिनेमा और राजनीति में अहम योगदान
राजेश अवस्थी का जन्म गरियाबंद जिले के अमलीपदर गांव में हुआ था। उनके भाई प्रकाश अवस्थी भी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अभिनेता हैं। फिल्मों के अलावा, राजेश अवस्थी भारतीय जनता पार्टी के साहित्यिक और सांस्कृतिक मोर्चा के संयोजक के रूप में भी कार्य कर चुके थे।
छालीवुड और राजनीतिक जगत में शोक
उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति से जुड़े लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर फैंस और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनके योगदान को याद करते हुए कई लोगों ने कहा कि राजेश अवस्थी की कमी छत्तीसगढ़ी सिनेमा को लंबे समय तक खलेगी।