805.67 किलो गांजा नष्ट: जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति ने किया विधिवत निस्तारण
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 805.67 किलोग्राम गांजे को विधिवत नष्ट किया। यह मादक पदार्थ विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए थे, जिन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत रायगढ़ के एमएसपी स्टील एवं पावर प्लांट जमगांव में जलाकर नष्ट किया गया।
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, अटल नगर नया रायपुर के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के निस्तारण के लिए गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति ने यह कार्रवाई की। समिति के निर्देशानुसार थाना बिलाईगढ़, सरिया, बरमकेला और डोंगरीपाली से संबंधित कुल 19 मामलों में जब्त गांजे को 30 जनवरी 2025 को नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान ड्रग डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे समेत अन्य अधिकारी एवं पंचगण मौजूद रहे। मादक पदार्थों के नष्टिकरण की यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी प्रावधानों के तहत संपन्न की गई।