जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में बढ़ी सियासी हलचल: मोहन पटेल और हरिहर जायसवाल जनता के बीच सक्रिय

मोहन पटेल मजबूत दावेदारी के साथ कर रहे जनसंपर्क, भाजपा समर्थित हरिहर जायसवाल भी मैदान में सक्रिय
सारंगढ़। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस क्षेत्र से पूर्व जनपद सभापति और टेंपो मंडी अध्यक्ष मोहन पटेल की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। मोहन पटेल निरंतर जनसंपर्क अभियान के जरिए क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। वे टीमार लगा, परसदा और मेनका संगत सहित विभिन्न गांवों में दौरा कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं।
वहीं, भाजपा समर्थित उम्मीदवार और पूर्व सरपंच डॉ. हरिहर जायसवाल भी जनसंपर्क अभियान के जरिए जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। वे विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर अपनी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं।
दोनों ही उम्मीदवारों के सक्रिय जनसंपर्क से क्षेत्र में सियासी माहौल गर्म है और जनता की प्रतिक्रिया चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।