सरपंच चुनाव के बाद हिंसा: हारने वाली पार्टी के समर्थकों पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप, गांव में तनाव

बस्तर: सरपंच चुनाव में हार के बाद बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मरेठा सर्गीगुड़ा में हिंसा भड़क उठी। चुनाव में हारने वाली पार्टी के समर्थकों पर विजयी प्रत्याशी के एजेंट के साथ मारपीट और गांव में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
गांव के कृष्ण कुमार कश्यप ने सरपंच पद की प्रत्याशी फूलमती कश्यप के समर्थन में प्रचार किया था। 23 फरवरी को मतदान और देर रात मतगणना के बाद फूलमती कश्यप को विजयी घोषित किया गया। जैसे ही कृष्ण कुमार अपने साथियों के साथ मतगणना स्थल से बाहर निकले, तभी हारने वाली पार्टी के समर्थक सुकरू ने उन पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के सरमू सहित कुछ अन्य लोगों ने भी कृष्ण कुमार के साथ मारपीट की। किसी तरह तिरनाथ नामक ग्रामीण ने कृष्ण को छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
गांव में बढ़ा तनाव, घर और ऑटो में तोड़फोड़
घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। 24 फरवरी को पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। इसी दौरान गांव में एक ऑटो और एक ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ की भी खबर सामने आई है।
पुलिस कर रही जांच
करपावंड थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला सरपंच चुनाव में हार-जीत से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। गांव में लगातार पूछताछ जारी है और तोड़फोड़ के पहलू की भी जांच की जा रही है। ग्रामीणों को बुलाकर बयान लिए जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
⚡ फिलहाल, इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।