कलेक्टर एस.पी.ने किया सीमावर्ती गाँव का आकस्मिक निरिक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ न्यूज़/ जिले मे धान खरीदी का कार्य जारी है व आगामी कुछ दिनो मे धान खरीदी केन्द्रो मे धान की आवक भी बढेगी जिसके लिये वहा तमाम जरुरी सुविधाओं के साथ ही जिले के सीमावर्ती इलाकों मे पर्याप्त निगरानी को लेकर सारंगगढ (बिलाईगढ ) जिला के कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम, व पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, ने सारंगगढ व महासमुंद जिला के सीमावर्ती गाव कलगीडीपा सीमा पर जाच चौकी लगाने को लेकर आज आकस्मिक निरिक्षण किये ताकी अन्य प्रान्त या अन्य जिला से धान की अवेध बिक्री पर पूरी निगरानी रखा जा सके व धान की अवेध बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लग सके आज सीमावर्ती छेत्र के निरिक्षण के पूर्व धान खरीदी केन्द्र कनकबीरा का भी निरिक्षण किये जहा समिति प्रबंधक से धान खरीदी से सम्बंधित जानकारी लेते हुए छोटे किसानो को प्राथमिकता से टोकन जारी करने व तेजी से उठाव करवाने के निर्देश दिये तत्पश्चात वे किसानो से भी चर्चा किये व ब्यवस्थओ का जायजा लिये उनके इस निरिक्षण के समय कनकबीरा पुलिस चौकी प्रभारी विजय गोपाल, सहित छेत्र के कर्मचारि उपस्थित थे ।