छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रेकी के आरोप पर विपक्ष का विरोध

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। विपक्षी दल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी कराए जाने का आरोप लगाते हुए सदन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
विपक्ष का आरोप और सत्ता पक्ष की प्रतिक्रिया
जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि उनकी रेकी करवाई जा रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि प्रश्नकाल के बाद इस विषय पर चर्चा का अवसर दिया जाएगा, लेकिन विपक्षी सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे और नारेबाजी करने लगे।
कार्यवाही स्थगित, सत्ता-विपक्ष में तीखी नोकझोंक
सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए कार्यवाही को दस मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई।
बजट सत्र में लगातार टकराव के आसार
गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ रहे हैं। राजनीतिक माहौल को देखते हुए आने वाले दिनों में भी विधानसभा में हंगामे की संभावना जताई जा रही है।