CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ के पंचायत बासीन बहरा में सरपंच व पंचो ने ली शपथ

बासीन बहरा पंचायत के पूर्ण विकास का संकल्प – रत्नज्योति देवेंद्र रात्रे

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के समीपस्थ ग्राम पंचायत बासीन बहरा में आज नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने शपथ ली। जहां नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती रत्नज्योति देवेंद्र रात्रे ने सरपंच पद की शपथ लेते हुए अपने पंचायत के मतदाताओं ग्रामीण जनता के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्राम पंचायत बासीन के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभी पंचों और ग्रामीण जनता के सहयोग से साथ मिलकर विकास की राह प्रशस्त करेंगे। हर सरपंच और पंच का सपना होता है कि वह अपने गली गांव वार्ड और पंचायत का विकास करें। अपनी जनता का हर संभव मदद करें। नव निर्वाचित सरपंच एवं पंच गणों को प्रभारी सचिव श्रीमती उषा सिदार ने शपथ दिलाई। सरपंच श्रीमती रत्न ज्योति देवेंद्र रात्रे पंचगण श्रीमती दीपाली गोल्डी नायक, सुनील सिदार, पुष्पा सिदार, त्रिवेणी यादव, जितेंद्र रात्रे, नानादाउ रात्रे, विजय चंद्र, शांति रात्रे, ममता रात्रे, त्रिलोचन जोल्हे ने शपथ ली। उक्त कार्यक्रम में ग्राम से वरिष्ठ जन होरीलाल रात्रे, ठंडू रात्रे, गोल्डी नायक, देवेंद्र रात्रे, भोगसिंह, मुंचु बरेठ, छोटी मैत्री, छक्कन यादव, जीवन सिदार एवं बड़ी संख्या में महिला एवं ग्रामीण जन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button