CHHATTISGARH
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा महिलाओं का हुआ सम्मान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा दैनिक सब्जी मार्केट मे आसपास के गांव से आने वाली महिलाओं का जो की सुबह 4:00 बजे सिर पर सब्जी का बोझ ढोकर पैदल चलकर या अन्य साधन से बाजार पहुंचती हैं एवं पुनः दिनभर सब्जी बेचकर शाम को गांव को वापस जाकर घरेलू कार्यों में व्यस्त हो जाती हैं
उनको श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा दुपट्टा पहना कर एवं गर्मी में पानी हेतु पानी बोतल, बिस्कुट, चॉकलेट, श्री राम भगवान का फोटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में संस्था प्रमुख महेंद्र केजरीवाल समाज सेवी जन व सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।