Uncategorized
आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त को इटली के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी आप क्यूनियो द्वारा किया गया सम्मानित
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त बद्री सुखदेव को उनके द्वारा किये जा रहे समाज सेवाओं के लिए इटली की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी आप क्यूनियो द्वारा डॉक्टरेट की मानक उपाधि सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ लघु वेतन शास. चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ में ने सो पौधे से किया स्वागत
आदिवासी विकास सहायक आयुक्त के डायरेक्टरेट मानक की उपाधि प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अनिल चौहान नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला प्रकाश डनसेना सारंगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष राथराम निराला व कार्यकारी अध्यक्ष जुगल किशोर मंथन व विशेष सलाहकार विकास जायसवाल रोहित सिदार, एवं अन्य साथियों द्वारा शो पौधा से स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की व बधाई दिया।