डीईओ डहरिया एक्शन मोड में, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने बड़ी कार्यवाही

भटगांव में 21 शिक्षकों को नदारत रहने पर नोटिस जारी, शिक्षक लापरवाही ना बरते
शिक्षा के कसौटी में समझौता नहीं – जे आर डहरिया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने जिले के शिक्षा व्यवस्था को गति देने और शिक्षा व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने के उद्देश्य से कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें भटगांव शासकीय कन्या स्कूल और जमगहन हाई स्कूल में कई शिक्षक नदारत मिले। जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने निरीक्षण के दरमियान एक स्कूल शासकीय कन्या उ मा वि भटगांव से 21 और दूसरे स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल जमगहन से 2 शिक्षको को बिना सूचना या अनुमति के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ डहरिया ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। आगे भी निरन्तर शालाओं का औचक निरीक्षण किया जाएगा। जिले के सभी शिक्षक शासन के नियमों के अनुरूप कार्य करे अनुशासन में रहे।




